रायपुर। राजकीय शोक के दौरान शराब दुकानों के खुले होने रहने संबंधी विपक्ष के आरोप पर मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने जवाब देते हुए कहा है कि देशभर में उत्सव नहीं मनाए गए, यह कम बात नही थी। मुख्यमंत्री शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की अंत्येष्टि में शामिल होकर दिल्ली से लौटने के बाद मीडिया से चर्चा कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि अटलजी के देहावसान पर कश्मीर से कन्याकुमारी तक लोगों का सैलाब था। एक प्रखर पत्रकार, ओजस्वी कवि, कुशल पूर्व प्रधानमंत्री को हमने खो दिया। उन्होंने कहा, मैं उनके शासनकाल में केंद्रीय मंत्री रहा, तब अटलजी को नजदीक से देखने-समझने का मौका मिला। इससे पहले 1980 में हुआ भाजपा का राष्ट्रीय अधिवेशन हमेशा याद रहेगा। देश में अबकी बारी अटल बिहारी नारा प्रसिद्द रहा।
यह भी पढ़ें : निर्माणाधीन बिल्डिंग की लिफ्ट में करेंट से दो भाई झुलसे एक की मौत
उन्होंने बताया कि उन्हें राजनीति में आने का विचार अटलजी को देखकर ही आया। छत्तीसगढ़वासियों के लिए अटलजी का विशेष लगाव रहा। यहां की ढ़ाई करोड़ जनता से सीधा जुड़ाव है। उन्होंने राज्यपाल को भी दुखद बताया।
वेब डेस्क, IBC24