लोक सुराज अभियान: भानुप्रताप के सालेहपुर में लगी सीएम की चौपाल, ग्रामीणों की सुनी समस्याएं

लोक सुराज अभियान: भानुप्रताप के सालेहपुर में लगी सीएम की चौपाल, ग्रामीणों की सुनी समस्याएं

  •  
  • Publish Date - May 10, 2017 / 10:55 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:48 PM IST

 

सूबे के मुखिया  रमन सिंह लोक सुरज अभियान के तहत कांकेर जिले के भानुप्रतपुर के सालेह गांव पहुचे.  रावघाट दिल्ली राजहरा रेल लाइन का अवलोकन कर दिसम्बर माह तक प्रथम चरण का काम पूरा होने की बात कही।बरगद के पेड़ के नीचे चौपाल लगा के ग्रामीणों की समस्या सुनी और अधूरे बचे आवेदनों को 7 दिन के अंदर पुरे करने का आदेश जिला प्रशासन को दिया।रमन सिंह के साथ विवेक ढांड और सुबोध सिंह भी माजूद थे।