रायपुर। सरकार की आलोचना करते पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल के ट्विट पर आज एक महिला कूद पड़ी और उसने भूपेश बघेल को ऐसी असंसदीय एवं अश्लील गालियां लिखी कि उसे पढ़कर भूपेश समर्थक कोतवाली थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई।
वह ट्वीट जिसे लेकर भूपेश के समर्थकों ने शिकायत की –
@Bhupesh_Baghel , fuck off u bastard. U don’t even know how much people hate u and ur party. @INCChhattisgarh is a party full of losers. U don’t hv any work other than criticizing a capable & successful Chief minister like @drramansingh .
— Priya Sahu (@PriyaSahup6996) February 27, 2018
बताया जा रहा है कि प्रिया साहू के नाम से चल रहे ट्विटर हैंडल से भूपेश को दी गई गालियां जब वायरल हुई तो लोग भी सकते में आ गए। एक महिला इतनी गंदी गालियां कैसे दे सकती है, हालांकि, पीसीसी चीफ भूपेश बघेल ने उन गंभीर आपत्तिजनक शब्दों को रिट्विट करते हुए फिर निशाना साधा, भूपेश ने लिखा है “आप मेरी आलोचना कीजिए, जमकर विरोध कीजिए, स्वस्थ्य आलोचना का स्वागत है। लेकिन भाषा का ख्याल अवश्य रखिए। इस तरह की असंसदीय भाषा का इस्तेमाल लोकतंत्र के लिए घातक है, उधर, कांग्रेस ने महिला के ट्वीट को सरकार से जोड़ते हुए हमला बोल दिया है।
भूपेश बघेल का ट्वीट देखें –
आप मेरी आलोचना कीजिए, जमकर विरोध कीजिए। स्वस्थ आलोचना का स्वागत है। लेकिन भाषा का ख्याल अवश्य रखिए। इस तरह की असंसदीय भाषा का इस्तेमाल लोकतंत्र के लिए घातक है। https://t.co/rn2AOTczVA
— Bhupesh Baghel (@Bhupesh_Baghel) February 28, 2018
पार्टी प्रवक्त शैलेष नीतिन त्रिवेदी कहा इन ट्वीट की भाषा से स्पष्ट है कि रमन खेमे ने अपना संतुलन खो दिया है। रमन समर्थकों की यही शुचिता और नैतिकता है। ऐसी अशोभनीय भाषा एवं गाली गलौज स्वीकार्य नहीं है। दरअसल भूपेश बघेल ने असलियत खोल कर रख दी। रमन सिंह के अहंकार को बेनकाब कर दिया है। इससे रमन समर्थक बौखला गये है और गाली गलौज पर उतर आयी है। फिलहाल पुलिस ने लिखित शिकायत पर अपनी जांच शुरू करते हुए साइबर शाखा से जानकारी मांगी है।
वेब डेस्क, IBC24