कांग्रेस ने उपमुख्यमंत्री पद देने की नहीं की है मांग : अजित पवार

कांग्रेस ने उपमुख्यमंत्री पद देने की नहीं की है मांग : अजित पवार

  •  
  • Publish Date - February 4, 2021 / 01:27 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:52 PM IST

मुंबई, चार फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने मीडिया में आयी एक खबर को खारिज कर दिया, जिसमें दावा किया गया कि कांग्रेस ने उपमुख्यमंत्री पद की मांग की है। उन्होंने कहा कि इन खबरों का कोई आधार नहीं है।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता ने कहा कि महा विकास आघाड़ी सरकार चर्चा और आम सहमति से गठबंधन के तीनों दलों के प्रमुखों द्वारा लिए गए फैसलों को लागू कर रही है।

मीडिया की खबर के मुताबिक कांग्रेस ने नाना पटोले को एमपीसीसी अध्यक्ष नियुक्त किए जाने की स्थिति में विधानसभा अध्यक्ष का पद शिवसेना को सौंपने की इच्छा जतायी है।

खबर में दावा किया गया है कि कांग्रेस ने उपमुख्यमंत्री का पद और कुछ अन्य महत्वपूर्ण मंत्रालय की मांग की है।

अजित पवार ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, मैं खुद, एकनाथ राव शिंदे, जयंत पाटिल, बालासाहेब थोराट, छगन भुजबल और अशोक राव चव्हाण (सत्तारूढ़ दल के मंत्री) तीनों दलों के नेतृत्व के फैसले के हिसाब से काम कर रहे हैं।’’

कांग्रेस द्वारा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के पद पर फेरबदल के मुद्दे को लेकर क्या राकांपा के साथ बात हुई है, यह पूछे जाने पर अजित पवार ने कहा कि यह उनकी पार्टी का मामला है और दूसरों को इस पर चर्चा करने का कोई कारण नहीं है।

कांग्रेस बाला साहेब थोराट के स्थान पर पार्टी का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त करने की प्रक्रिया में है क्योंकि थोराट ने सांगठनिक पद छोड़ने और मंत्री पद पर रहने की इच्छा जतायी है।

भाषा आशीष नरेश

नरेश