कांग्रेस जुटी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में, सेवादल शुरु करेगा एक रात-एक गांव कार्यक्रम
कांग्रेस जुटी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में, सेवादल शुरु करेगा एक रात-एक गांव कार्यक्रम
रायपुर। छ्त्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अब लोकसभा चुनाव की तैयारियों में पूरी तरह से जुट गई है। मोर्चा, प्रकोष्ठों को जिम्मेदारी दे दी गई है। इसी क्रम में कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ताओं को भी जिम्मेदारी मिली है। कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ता एक रात-एक गांव नामक कार्यक्रम की शुरूआत करने जा रहे हैं।
इस कार्यक्रम के माध्यम से सेवादल के कार्यकर्ता एक रात गांव में रुककर कांग्रेस की विचारधारा को बताएंगे। साथ ही पार्टी की प्रचार-प्रसार सामग्री वितरित करेंगे। छत्तीसगढ़ कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष चैन सिंह सामले ने बताया कि एक-रात एक गांव की शुरुआत इसी माह से शुरु होने जा रही है।
यह भी पढ़ें : ऑनलाइन फ़ूड ऑर्डर में मिला प्लास्टिक वाला पनीर,उपभोक्ता ने दर्ज करवाई रिपोर्ट
उन्होंने बताया कि इसके अलावा सेवादल का युवा बिग्रेड भी तैयार कर लिया गया है। हमारी पूरी कोशिश होगी कि छत्तीसगढ़ में लोकसभा की 11 सीटों पर कांग्रेस की जीत हो। बता दें कि प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया भी रविवार को ही छत्तीसगढ़ प्रवास पर रायपुर पहुंचे हैं।

Facebook



