अब कांग्रेस का एक वोट भी खतरे में, अनिला भेड़िया के वोट पर उठा सवाल

अब कांग्रेस का एक वोट भी खतरे में, अनिला भेड़िया के वोट पर उठा सवाल

  •  
  • Publish Date - March 23, 2018 / 07:42 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:50 PM IST

छत्तीसगढ़ समेत सात राज्यों की 26 राज्यसभा सीटों पर वोटिंग आज सुबह से चल रही है।एक तरफ सूबे के मुखिया रमन सिंह अपना वोट डालने के बाद ये कहते मिले कि पहले दिन से क्लियर है कि  सरोज पाण्डेय राज्यसभा सदस्य बन रही है। जिसकी खबर विपक्ष को  भी है बस वो अपना विपक्षी धर्म निभा रहा है.और हमे संख्या बल से अधिक वोट मिलेगा तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा के शिवरतन शर्मा ने कांग्रेस विधायक  अनिला भेड़िया के वोट पर आपत्ति दर्ज करवा दी है। 

 

हुआ ये कि  कांग्रेस से डौंडीलोहारा की विधायक अनिला भेड़िया द्वारा अपना वोट डालने के बाद उन्होंने अपना वोट  सार्वजनिक कर दिया जिसके कारण निर्वाचन अधिकारी ने उनका वोट पेंडिंग कर दिया है। बताते हैं, उन्होंने विधानसभा में अपना वोट डालने के बाद उसे अपनी पार्टी के एजेंट को दिखाने की बजाए सभी को दिखा दिया। 

 ये भी पढ़े – छग की एक राज्यसभा सीट के लिए वोटिंग, सरोज पांडेय और लेखराम साहू आमने-सामने

 

जिस पर भाजपा के शिवरतन शर्मा ने इस पर गंभीर आपत्ति करते हुए निर्वाचन अधिकारी से इसकी शिकायत की। इसके बाद निर्वाचन अधिकारी ने उनका वोट पेंडिंग कर दिया। अब शाम 4 बजे राज्यसभा का चुनाव संपन्न होने के बाद अनिला भेड़िया के वोट पर फैसला होगा।अब जब भाजपा के लोग अपनी जीत का जश्न पहले ही मना रहे हैं तो फिर उनका इस तरह एक वोट के लिए आपत्ति दर्ज करवाना उनके अंदर के डर को भी उजागर कर रहा है।

 ये भी पढ़े – छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के नेता जोगेरिया रोग से पीड़ित -जोगी

इसी बीच यह भी खबर आ रही है कि विधायक अमित जोगी अपने वोट नहीं डालने का विचार बना लिए हैं। अब अमित ने कहा है कि भाजपा और कांग्रेस राज्य में अनुसूचित जाति का अपमान किया है। वे निश्चित तौर पर राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ हैं और वे उन्हें वोट भी देंगे। लेकिन, छत्तीसगढ़ में अनुसूचित जाति के अपमान के लिए कांग्रेस के प्रभारी पीएल पुनिया समाज से माफी मांगे तब वे कांग्रेस को वोट देंगे।इसी के साथ यह बात भी सामने आ रही है कि अमित के साथ छत्तीसगढ़ कांग्रेस से जुड़े कांग्रेस विधायक आरके राय और सियाराम कौशिक ने भी वोट डालने से मना कर दिया है।

 

वेब टीम IBC24