संभल (उप्र), 27 अक्टूबर ( भाषा) जिले के हयातनगर थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी में तैनात सिपाही ने मंगलवार को सरकारी रिवॉल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने मंगलवार को बताया कि हयात नगर पुलिस चौकी में तैनात 26 वर्षीय सिपाही अंकित यादव ने सरकारी रिवॉल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
उन्होंने कहा कि यादव 2016 बैच के सिपाही थे। फॉरेंसिक टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
भाषा सं आनन्द नेत्रपाल
नेत्रपाल