विदिशा। विदिशा जिले में भी कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है, अब यहां 31 मई तक कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा, क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में कलेक्टर ने यह निर्णय लिया है। जिले में सभी पाबंदियां पहले की तरह लागू रहेंगी। इसके पहले जिले में कोरोना कर्फ्यू 17 मई तक के लिए बढ़ाया गया था।
ये भी पढ़ें: ऑक्सीजन सिलेंडर के बदले लड़की से शारीरिक संबंध बनाने की मांग, जान बचाने पड़ोसी ने रखी ये शर्त
इसके पहले रायसेन जिले में एक बाद फिर कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है, यहां अब 31 मई तक कोरोना कर्फ्यू रहेगा। इस दौरान सभी प्रकार के सामूहिक कार्यक्रमों में प्रतिबंध रहेगा, कलेक्टर ने इसके लिए आदेश जारी किया है।
ये भी पढ़ें: अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में आवेदन की प्रक्रिया शुरू…
विदिशा जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए शनिवार को जिला क्राइसिस कमेटी के सदस्यों ने विचार विमर्श कर कोरोना कर्फ्यू की अवधि को 31 मई सोमवार की सुबह 6 बजे तक बढ़ाने का निर्णय लिया। इस संबंध में कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने एक नया आदेश जारी किया है। इस आदेश का पालन न करने पर संबंधित के खिलाफ आपदा प्रबंधन के तहत प्रकरण दर्ज करने और जुर्माने का प्रावधान किया है। एसपी और सभी इन्सीडेन्ट कमान्डर को इस आदेश का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें: प्रदेश के इस जिले में 15 दिन बढ़ाया गया कोरोना कर्फ…
आदेश में कहा गया है कि जिले की समस्त राजस्व सीमाओं में कोरोना कर्फ्यू अवधि के दौरान आयोजित होने वाले वैवाहिक, धार्मिक, निजी आयोजनों एवं किसी भी प्रकार के कोई भी आयोजन नहीं किए जा सकेंगे। जबकि कलेक्टर ने शवयात्रा में केवल 10 व्यक्तियों के शामिल होने की अनुमति दी है। इस आदेश का पालन न करने पर संबंधित के खिलाफ जुर्माना और दंडात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।