शिवराज से मिले डांसिंग स्टार डब्बूजी, सीएम ने ये कहा…

शिवराज से मिले डांसिंग स्टार डब्बूजी, सीएम ने ये कहा…

  •  
  • Publish Date - June 5, 2018 / 11:45 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

भोपाल। डांस वीडियो के वायरल हो जाने के बाद इंटरनेट पर चर्चित हुए विदिशा निवासी प्रोफेसर संजीव श्रीवास्तव (डब्बूजी) ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से उनके निवास पर मुलाकात की मुलाकात के दौरान उनके साथ उनकी पत्नी अंजलि, दोनों पुत्र और मित्र दीपक श्रीवास्तव, नपाध्यक्ष मुकेश टंडन भी थे।

मुलाकात के बाद शिवराज ने कहा कि कि आगे कुछ अच्छी योजना बनाते हैं। बता दें कि इससे पहले अभिनेता सुनील शेट्टी ने डब्बूजी को मुंबई बुलाया था। मुलाकात के दौरान सुनील शेट्टी ने उनके लिए कुछ अच्छा सोचे होने की बात कही। इधर ड्ब्बूजी का कहना है कि उनके साले की शादी में जिसने उनके डांस का वीडियो बनाया और जिसने उस वीडियो को वायरल किया, वो शख्स मिल जाए तो मैं उसके पैर छू लूंगा।

यह भी पढ़ें : आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में कोहली दूसरे नंबर पर कायम, बॉलर्स में ब्रॉड और वोक्स उपर चढ़े

वहीं डब्बूजी का डांस वीडियो देखकर तो गोविंदा जैसा डांसिंग स्टार भी खुद को उनकी तारीफ करने से रोक नहीं पाया। इधर संजीव श्रीवास्तव उर्फ डब्बूजी ने बताया कि मोबाइल पर अभिनेत्री नीलम से बात हुई थी। उन्होंने भी यादें ताजा करने के लिए मुझे शुक्रिया किया था।

बता दें कि संजीव ने 2 जून की रात को टि्वटर ज्वाइन कियासिर्फ 3 दिन में ही उनके 17 हजार फॉलोअर बन गए

वेब डेस्क, IBC24