घर में घुसकर दलित किशोरी से बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार

घर में घुसकर दलित किशोरी से बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - July 20, 2021 / 12:40 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:59 PM IST

बलिया (उत्तर प्रदेश), 20 जुलाई (भाषा) जिले के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र में अपने पड़ोस में रहने वाली 16 वर्षीय दलित किशोरी से उसके घर में घुसकर बलात्कार करने के आरोपी एक युवक को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया।

पुलिस उपाधीक्षक शिव नारायण वैस ने प्राप्त शिकायत के हवाले से बताया कि रसड़ा कोतवाली क्षेत्र में दलित किशोरी से 18 जुलाई को उसके पड़ोसी विशाल राजभर (22) ने घर में घुसकर बलात्कार किया और मारने की धमकी दी। उन्होंने बताया कि किशोरी घटना के समय घर में अकेली थी।

उन्होंने बताया कि किशोरी की शिकायत पर सोमवार को रसड़ा कोतवाली में विशाल के विरुद्ध बलात्कार तथा पॉक्सो एक्ट की सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया। आरोपी को आज मुखबिर की सूचना पर कस्बे के रोडवेज बस स्टैण्ड के पश्चिमी गेट से गिरफ्तार कर स्थानीय अदालत में पेश किया गया जिसने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

भाषा सं सलीम अर्पणा

अर्पणा