दुर्ग जिले में डेंगू का कहर जारी ,आंकड़ा पंहुचा 46 के पार

दुर्ग जिले में डेंगू का कहर जारी ,आंकड़ा पंहुचा 46 के पार

  •  
  • Publish Date - September 30, 2018 / 01:35 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:19 PM IST

दुर्ग।  जिले में डेंगू का कहर लगातार जारी है। भिलाई के बाद अब दुर्ग शहर में भी डेंगू से लोगो की मौत हो रही है। दुर्ग शहर में आज दूसरी मौत डेंगू से हुई है। स्कुल चौक बोरसी के रहने वाले 51 वर्षीय समय लाल साहू की मौत रायपुर के निजी अस्पताल में इलाज के बाद आज हुई है। बताया जा रहा है कि समय लाल साहू का इलाज रायपुर के निजी अस्पताल में 23 सितम्बर से चल रहा था। समय लाल साहू दुर्ग में राजमिस्त्री का कार्य करते थे उन्हें बुखार होने पर जिला अस्पताल में जांच करवाने पर डेंगू के लक्षण पाया गया था। तबियत बिगड़ने पर रायपुर रेफर किया गया था। जहा इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई ज्ञात हो कि  दुर्ग जिले में अब तक 52 हजार लोगो ने डेंगू की जांच करवाई थी जिसमे से लगभग 9 हजार लोगो को डेंगू पोजिटिव होना पाया गया। 

ये भी पढ़ें –सहायक शिक्षक फेडरेशन ने अपनी मांगों को लेकर निकाली धिक्कार रैली

डेंगू से प्रभावित लोगो का इलाज जिले के 23 निजी अस्पताल ,सेक्टर 9 अस्पताल भिलाई और 2 शासकीय अस्पतालों में चल रहा था,,जिनमे से कुल 147 मरिजो का इलाज आज भी जिले के अस्पतालों में जारी है. क्रिटिकल मामलो को रायपुर के हायर सेंटर रेफर किया गया था कुल 505 गंभीर मरीज को रायपुर के निजी सहित शासकीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया था जिनमे से 280 मरीजो को स्वस्थ्य होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया वही अब भी 207 मरीज रायपुर में इलाज के लिए भर्ती है,,,डेंगू से अब तक कुल 46 लोगो की जान जिले में जा चुकी है लेकिन सरकारी आकड़ो की बात करे तो संभावित डेंगू से 33 लोगो की मौत हुई जिनमे से 10 लोगो का डेंगू होना कन्फर्म पाया गया.

 

वेब डेस्क IBC24