जबरन दवा खरीदवाने के आरोप में डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा

जबरन दवा खरीदवाने के आरोप में डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा

  •  
  • Publish Date - May 12, 2021 / 03:31 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश), 12 मई (भाषा) शाहजहांपुर जिले में दो मरीजों को जबरन एक खास दुकान से दवा खरीदवाने के आरोप में एक डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने बुधवार को बताया कि पिछले सोमवार को उन्हें मेडिकल कॉलेज में तैनात डॉक्टर अनिल राज के खिलाफ शिकायत मिली थी कि वह मरीजों को एक विशेष दुकान से दवा खरीदने को कहते हैं और इन आरोपों की जांच के बाद यह सही पाया गया।

उन्होंने बताया कि इसके बाद उनके निर्देश पर राज के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार ने बताया कि महमूदपुर गांव निवासी रजनीश ने डॉक्टर राज के खिलाफ शिकायत की थी, जिसमें उसने कहा था कि उसका मरीज मेडिकल कॉलेज में भर्ती था तब डॉक्टर राज ने उससे एक विशेष दुकान से दवा लेने को कहा था।

उन्होंने कहा कि डॉक्टर राज ने जिस दुकान से दवा मंगवाई वहां वह दवा 7000 रुपए की मिली, जबकि वही दवा दूसरी दुकान पर मात्र 1100 रुपए में उपलब्ध थी।

कुमार ने शिकायत में यह भी आरोप लगाया कि जब डॉक्टर राज को पता लगा कि वह दवा की कीमत के बारे में किसी और दुकान पर पूछताछ कर रहा है तो उन्होंने उसके साथ अभद्रता की और उसके मरीज को अस्पताल के बेड से हटा दिया।

उन्होंने बताया कि शहर के ही रहने वाले चांद मियां ने भी डॉक्टर राज के खिलाफ ऐसी ही शिकायत की थी। अधिकारी ने बताया कि इन दोनों ही मामलों की जांच की जा रही है।

भाषा सं सलीम रंजन

रंजन