सूखा घोषित ग्वालियर की प्यास बुझाएगी चंबल नदी

सूखा घोषित ग्वालियर की प्यास बुझाएगी चंबल नदी

  •  
  • Publish Date - August 7, 2017 / 01:10 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:49 PM IST

 

मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर को जिला प्रशासन ने सूखा घोषित कर दिया है। साथ ही नल खनन पर रोक लगा दी है। ऐसे में नगर निगम ने जलसंकट से जूझते ग्वालियर में पानी की पूर्ति चंबल नदी से पानी लाकर की जाएगी। लेकिन इस प्रोजेक्ट पर खर्च कम करने के लिए मुरैना तक मंजूर हो चुकी पाइप लाइन को आधार बनाएगी। इसके लिए अगले 15 दिन में फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार की जाएगी…बतादें की पीएचई व नगर निगम के अधीक्षण यंत्री ने जिला प्रशासन को दो दिन पहले प्रस्ताव भेजा था। इसमें कहा गया कि ग्वालियर जिले में अल्प वर्षा से पानी का संकट पैदा हो सकता है। प्राइवेट बोरिंग के खनन पर रोक लगा दी जाए। इसी आधार पर प्रशासन ने बोरिंग खनन पर रोक लगा दी है। अब मौजूदा पानी का उपयोग केवल घरेलू लोग ही कर सकेंगे। इस आदेश के बाद पानी का व्यावसायिक उपयोग करने या फिर चोरी छुपे नलकूप खनन कराने पर दो साल तक की जेल हो सकती है। इसके अलावा दो हजार रुपए का अर्थ दण्ड भी लगाया जा सकता है।