भोपाल। मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा के समर्थन में उतर गई है। उमा भारती ने ट्वीट कर ईओडब्ल्यू की कार्रवाई पर भी सवाल उठाया है। उन्होने कहा कि कांग्रेस की सरकार पूर्व मंत्री नरोत्त्तम मिश्रा का मनोबल गिराने की कोशिश कर रही है। सरकार उनकी छवि बिगाड़ने के प्रयास में है।
read more: जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइल का सफल परीक्षण, सभी मौसम और सभी जगहों पर रहेगी कारगर
वहीं ईटेंडर घोटाला के आरोप में पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा के दोनों निजी सहायक पांडे व अवस्थी को किया कोर्ट में पेश किया गया। जहां से कोर्ट ने दोबारा दोनों को 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। अब दोनों से ईओडब्ल्यू 8 अगस्त तक पूछताछ करेगा।
read more: अब मकान बनाने की अनुमति के लिए नहीं लगाना होगा सरकारी दफ्तरों का चक्कर, एक झटके में मिलेगी परमीशन
इसके पहले ईओडब्ल्यू ने उनके निवास में छापेमार कार्रवाई की थी और महत्वपूर्ण दस्तावेज हासिल करने का दावा किया था। उसके बाद पूर्व मंत्री के दोनो निज सहायकों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था जहां से उन्हे रिमांड पर भेज दिया गया था।