अब रायपुर में सात जगहों पर लगेगा ई-टॉयलेट

अब रायपुर में सात जगहों पर लगेगा ई-टॉयलेट

  •  
  • Publish Date - July 22, 2018 / 01:16 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:08 PM IST

रायपुर।1 करोड़ रुपए के प्लास्टिक के टॉयलेट  कंडम होने के बाद रायपुर नगर निगम एक बार फिर से इस मद में पौने तीन करोड़ रुपए खर्च करने की तैयारी में है। बता दें कि अपने नए प्रोजेक्ट के चलते नगर निगम अंबेडकर अस्पताल समेत सात जगहों पर कुल 49 बायो टॉयलेट लगाने जा रहा है। 

ये भी पढ़े –बरसते पानी में भी जारी रहा कर्मचारियों का जल सत्याग्रह

 इस बार निगम का दावा है की ये विशेष रुप से बनाए गए ई-टॉयलेट हैं.जिनकी टंकियों को साफ करने पानी की आवश्यकता नहीं पड़ेगी इसके इस्तेमाल के लिए लोगों को शौचालय में लगी मशीन में 5 रुपए का सिक्का डालना होगा। टायलेट के अंदर ही पानी की भरपूर व्यवस्था रहेगी। निगम का दावा है की इस बार टायलेट लगाने का प्रोजेक्ट फेल नहीं होगा.

ये भी पढ़े –जमीन पड़ोसी गांव वाले को बेची तो दबंगों ने किया हुक्का-पानी बंद

बता दें की नगर निगम ने पिछले 8 माह में शहर सार्वजनिक जगहों पर यूरिनल और टॉयलेट लगाने के लिए 75 लाख रुपए खर्च कर दिए लेकिन सफाई की व्यवस्था नहीं होने के कारण यह कंडम हो चुके हैं..इनमें ज्यादातर में ताला जड़ा है तो कहीं दरवाजा नहीं है.ऐसे एक बार फिर से पौने तीन करोड़ की लागत से शुरु किए गए प्रोजेक्ट पर फिर से सवाल उठ रहे हैं। 

 

वेब डेस्क ibc24