रायगढ़। चुनाव आयोग ने रायगढ़ जिले की एक नगर पालिका और चार नगर पंचायतों के जनप्रतिनिधियों को अयोग्य घोषित करते हुए उन पर चार साल छह महीने तक चुनाव लडऩे पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके आदेश की कॉपी जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में भेजी गई है।
यह भी पढ़ें —चौपाटी में घुस गई तेज रफ्तार कार तो जय स्तंभ पर ट्रक ने वेगनआर को मारी टक्कर, हादसे में 7 घायल
जिन लोगों को अयोग्य माना गया है उसमें सारंगढ़ नगर पालिका के सूरज तिवारी, धरमजयगढ़ के अंजोर दास, घरघोडा के तीर्थकुंवर, लैलूंगा से भाजपा के नपाध्यक्ष प्रत्याशी रहे थबीरो यादव, और बरमकेला की चंद्रकला नायक शामिल हैं।
यह भी पढ़ें — सालों का इंतजार खत्म, प्रदेश सरकार ने शुरु की असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती प्रक्रिया
अधिकारियों के मुताबिक इन सभी ने चुनाव लडने के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन करने के अलावा समय पर चुनावी खर्चे का ब्यौरा प्रस्तुत नही किया था जिसके चलते यह कार्रवाई की गई है।
यह भी पढ़ें — स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही, नसबंदी के बाद महिलाओं को नसीब नहीं हुआ बेड, लिटा दिया जमीन पर
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/ME4emnX3beo” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>