भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार सोमवार की शाम 5 बजे थम जाएगा। इसे देखते हुए कांग्रेस और भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। दोनों दलों के नेता सोमवार शाम पांच बजे तक 85 सीटों पर 100 से ज्यादा सभाएं करेंगे।
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी चुनावी सभाओं के लिए रविवार को मध्यप्रदेश में रहे। उन्होंने विदिशा और जबलपुर में सभाएं ली। जबकि केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह रविवार को नरयावली, अंबाह, दिमनी, डबरा और ग्वालियर पहुंचे। स्मृति ईरानी सोमवार को छिंदवाड़ा पहुंचेंगी।
मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा सभाएं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ली है। कमलनाथ सोमवार को छिंदवाड़ा में रहेंगे., वहीं, कांग्रेस की चुनाव अभियान समिति के प्रमुख ज्योतिरादित्य सिंधिया भी अपने गढ़ ग्वालियर-चंबल में दो दिन में 13 सभाएं कर रहे हैं। जबकि दिग्विजय सिंह राजगढ़ संसदीय क्षेत्र में रहेंगे।
यह भी पढ़ें : मप्र में मतदान से 72 घंटे पूर्व 40 शराब फैक्ट्री और 80 गोदाम सील, 456 नाके भी
बता दें कि मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 28 नवंबर को होना है जबकि मतगणना 11 दिसंबर को होगी।