आलू अनुसंधान केंद्र में हाथियों का उत्पात, फसलों को पहुंचाया नुकसान, ग्रामीणों के घर भी तोड़े

आलू अनुसंधान केंद्र में हाथियों का उत्पात, फसलों को पहुंचाया नुकसान, ग्रामीणों के घर भी तोड़े

  •  
  • Publish Date - August 25, 2019 / 09:52 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:59 PM IST

अंबिकापुर। सरगुजा जिले में हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीती रात भी 11 हाथियों का दल मैनपाट के आलू अनुसंधान केंद्र में घुस गया। यहां हाथियों के दल में आलू की फसल को जहां बर्बाद किया तो वर्क में ड्रिप इरिगेशन के लिए लगाए गए पाइप को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। यही नहीं हाथियों का दल यहां से निकलकर बरगवां गांव पहुंचा जहां दो घरों को भी तोड़ दिया है।

read more: गूगल ने अपने कर्मचारियों के लिए जारी की गाइडलाइंस..ऑफिस में ये काम न करने की हिदायत दी

बता दें कि हाथियों की आमद से इलाके में लगातार दहशत बनी हुई हैं। मगर वन विभाग का अमला हाथियों के उत्पात को रोक पाने में असफल ही साबित हो रहा है। दरअसल सरगुजा के मैनपाट इलाके में लगातार हाथियों ने डेरा जमाए हुआ है। वन विभाग ने हाथियों के दल ने एक हाथी को कॉलर आईडी से लैस भी किया है ताकि उनका लोकेशन वन विभाग को मिलता रहे।

read more: श्रीनगर एयरपोर्ट पर अधिकारियों से राहुल गांधी की कहासुनी, लोगों से मिले बगैर लौटाए जाने पर नाराजगी.. वीडियो वायरल

इनके बावजूद भी कई बार वन विभाग का अमला लोकेशन मिलने के बाद भी हाथियों को रोकने में असफल ही साबित हो रहा है। आलू अनुसंधान केंद्र में पहली बार हाथियों के पहुचने से यहां के स्टाफ में भी दहशत है इसके पहले भी हाथियों का दल गांव के करीब पहुंच चुका है और कई घरों को नुकसान भी पहुंचा चुका है जिससे इलाके के लोग काफी भयभीत हैं।

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/o1vGnA0dFRQ” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>