सरगुजा संभाग के जिला मुख्यालय अंबिकापुर के घटबर्रा में हाथियों ने फिर आंतक मचाया है, हाथियों के दल ने यहां तीन लोगों को कुचल कर मार दिया है. गजरात के गुस्से का शिकार बने ग्रामीणों में सुकुल राम, सुंदरी, कौशिल्या हैं.
ये भी पढ़ें- पेंड्रा में 40 हाथियों ने डाला डेरा तो लैलूंगा में हाथियों ने कई घरों को तोड़ा
ये भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ के हाथी क्यों बन गए हत्यारे
ये भी पढ़ें- बिलासपुर:पेंड्रा पहुंचा तीन दर्जन हाथियों का दल, दहशत में ग्रामीण
आपको बतादें उदयपुर ब्लॉक के घटबर्रा गांव में तीन हाथियों ने डेरा जमा लिया है ये तीन आसपास फसल तो चट कर रहे हैं साथ-साथ ही लोगों के घरों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं. महीने भर में हाथियों ने कई लोगों को मौत के घाट उतार दिया है.
वेब डेस्क, IBC24