अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षाएं अक्टूबर के तीसरे सप्ताह से शुरू होगी

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षाएं अक्टूबर के तीसरे सप्ताह से शुरू होगी

  •  
  • Publish Date - September 11, 2020 / 10:24 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

अलीगढ़ (उप्र) 11 सितंबर (भाषा) अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के विभिन्न पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षाएं अक्टूबर के तीसरे सप्ताह में होगी।

कोरोना वायरस महामारी के कारण इन परीक्षाओं के कार्यक्रम की घोषणा अब की गई है।

विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि संस्थान से संबद्ध सभी स्कूलों में कक्षा छह की प्रवेश परीक्षा 23 अक्टूबर से प्रारंभ होगी, जबकि कक्षा नौ की 27 अक्टूबर को होगी।

उन्होंने बताया कि सीनियर सेकेंडरी स्कूल और एमबीए की प्रवेश परीक्षा एक नवंबर को होगी तो वहीं इंजीनियरिंग विभाग में बीटेक की प्रवेश परीक्षा नौ नवंबर को होगी।

परीक्षा नियंत्रक मुजीबुल्ला जुबैरी ने बताया कि प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले सभी परीक्षार्थियों को मास्क पहनना और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करना जरूरी होगा। इसके अलावा इस बार परीक्षा केंद्रों की संख्या बढाई जा रही है।

भाषा जफर

देवेंद्र

देवेंद्र