बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर भरना होगा 500 रुपए का जुर्माना, कलेक्टर ने जारी किए आदेश

बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर भरना होगा 500 रुपए का जुर्माना, कलेक्टर ने जारी किए आदेश

  •  
  • Publish Date - September 9, 2020 / 01:38 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

भोपाल। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर लोगों की लगातार बढ़ रही लापरवाही और बढ़ रहे कोरोना मरीजों को देखते हुए जिला प्रशासन ने सख्त कार्रवाई का मन बना लिया है। कलेक्टर अविनाश लवानिया द्वारा जारी आदेश के मुताबिक अब राजधानी भोपाल में बिना मास्क देखे जाने पर 500 रूपये का जुर्माना भरना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें:10वीं-12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षाओं का टाइम टेबल घोषित, ढाई लाख से अधिक छात्र देगें परीक्षा, दे…

इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर भी जुर्माने की राशि को बढ़ाकर 500 कर दिया गया है यानि कि अब सोशल डिस्टेंसिंग नहीं रखेंगे तो भी 500 रूपए का जुर्माना भरना पड़ेगा। जिला प्रशासन ने इस आशय के आदेश जारी कर दिए हैं।

ये भी पढ़ें: मंत्री अरविंद भदौरिया का पलटवार, कांग्रेस ने सिर्फ लुटाई और पिटाई क…