Fake pesticide factory shahjahanpur : नकली कीटनाशक बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

Fake pesticide factory shahjahanpur : नकली कीटनाशक बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - June 30, 2021 / 09:09 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:24 PM IST

Fake pesticide factory shahjahanpur

शाहजहांपुर, 30 जून (भाषा) उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में पुलिस ने नकली कीटनाशक बनाने की एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक एस. आनंद ने बुधवार को बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के मघई टोला में नकली कीटनाशक बनाने की फैक्ट्री के संचालन के बारे में सूचना मिलने पर पुलिस ने मंगलवार को छापा मारा तथा वहां से डेढ़ करोड़ रुपए मूल्य का नकली कीटनाशक और उपकरण बरामद किये। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके से अनुज दीक्षित और आलोक चौधरी नामक व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।

आनंद ने कहा कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने शाहजहांपुर में एक गोदाम किराए पर लिया था और वहीं पर नकली कीटनाशक बनाकर दो दुकानों पर बिक्री करते थे। पुलिस ने इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया है।

भाषा सं. सलीम मनीषा देवेंद्र

देवेंद्र