मुंबई, 11 दिसंबर (भाषा) वरिष्ठ अभिनेता धर्मेंद्र ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें किसानों की तकलीफ देखकर दुख होता है और कृषि कानूनों पर उनके प्रदर्शनों का समाधान निकालने का केंद्र सरकार से आग्रह किया।
पढ़ें- चॉकलेट का लालच देकर 8 साल की बच्ची के साथ पड़ोसी ने …
धर्मेंद्र (84) ने एक हफ्ते पहले भी कुछ इसी तरह का ट्वीट किया था।
धर्मेंद्र ने ट्वीट किया, ‘ अपने किसान भाइयों की पीड़ा देखकर मैं बेहद दुख में हूं। सरकार को शीघ्रतर कुछ करना चाहिए। ‘
अभिनेता ने दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों का हवाला देकर पिछले सप्ताह सरकार से प्रदर्शनों का जल्द समाधान निकालने का आग्रह किया था।
धर्मेंद्र ने तब कहा था, ‘ मैं सरकार से आग्रह करता हूं… कृपया जल्द ही किसानों की समस्या का समाधान तलाशें… दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं.. यह दुखद है।’
पढ़ें- चड्डा-नड्डा-फड्डा-भड्डा.. ये कैसी भाषा है ममता बनर्..
बहरहाल, अभिनेता ने जल्द ही इस ट्वीट को डिलीट कर दिया था और ऐसा करने का कोई कारण भी नहीं बताया था।
ट्विटर पर जब एक व्यक्ति ने उनके ट्वीट का स्क्रीनशॉट पोस्ट किया और उनसे पूछा कि अभिनेता को यह पोस्ट क्यों डिलीट करना पड़ा, तो धर्मेंद्र ने कहा, ‘ मैंने यह ट्वीट इसलिए डिलीट किया, क्योंकि मुझे इन लोगों की टिप्पणी से दुख पहुंचा। आप अपने दिल की संतुष्टि के लिए मुझे गाली दे सकते हैं। मैं इसमें खुश हूं कि आप खुश हैं।’
उन्होंने लिखा था, ‘ जी हां, मैं अपने किसान भाइयों के लिए दुखी हूं… सरकार को शीघ्रता से समाधान ढूंढना चाहिए, कोई भी हमारी नहीं सुन रहा है। ‘
पढ़ें- महिला आरक्षक के साथ सब इंस्पेक्टर मना रहा था रंगरलियां, पत्नी ने परिजनों संग की युवती की पिटाई
अलग-अलग राज्यों के किसान दिल्ली की सीमाओं पर करीब दो हफ्तों से केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।