किसान की बेटी ने बढ़ाया सरगुजा का गौरव, हाईस्कूल में 97.83% अंकों के साथ टॉप टेन में 8वां स्थान, डॉक्टर बन सेवा करना है लक्ष्य

किसान की बेटी ने बढ़ाया सरगुजा का गौरव, हाईस्कूल में 97.83% अंकों के साथ टॉप टेन में 8वां स्थान, डॉक्टर बन सेवा करना है लक्ष्य

  •  
  • Publish Date - June 23, 2020 / 12:07 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:41 PM IST

अंबिकापुर। सरगुजा के किसान परिवार की एक बेटी ने जो उपलब्धि हासिल की है उससे न सिर्फ परिवार के लोग, गांव बल्कि पूरा सरगुजा जिला गौरवान्वित महसूस कर रहा है। तमाम अभावों के बीच पढ़ाई में अव्वल दर्जा प्राप्त करने वाली उमेश्वरी राजवाड़े ने 97.83% अंक हासिल कर प्रदेश के दसवीं बोर्ड की प्रावीण्य सूची में अपना आठवां स्थान कायम किया है।

ये भी पढ़ें: CGBSE बोर्ड परीक्षा परिणाम: बालिकाओं ने फिर मारी बाजी, 10वीं में 76…

दिलचस्प बात यह कि उमेश्वरी के पिता महज दसवीं तक पढ़े लिखे हैं जबकि उमेश्वरी की मां ने आठवीं तक की ही शिक्षा हासिल की है, खेती किसानी कर अपने परिवार का पालन पोषण करने वाले लालमणि राजवाड़े पढ़े-लिखे नहीं होने के बाद भी अपनी बेटी के पढ़ाई के लिए लगातार ध्यान रखते थे, फिर चाहे वह सुबह 4 बजे उमेश्वरी को जगाने की बात हो या फिर शाम के समय उसके पढ़ाई की मॉनिटरिंग।

ये भी पढ़ें: प्रदेश में आज 9 नए कोरोना मरीज आए सामने, 6 मरीज अंबिकापुर में और 3 …

गांव में होने के कारण लगातार बिजली की समस्या रहने के बावजूद इमरजेंसी लाइट और दिए की रोशनी में पढ़ाई कर उमेश्वरी ने यह साबित किया है कि तमाम अभावों के बावजूद सफलता हासिल की जा सकती है। उमेश्वरी ने बिना कोचिंग के ही ये मुकाम हासिल किया है और अब उमेश्वरी आगे बायोलॉजी लेकर पढ़ाई करने के साथ ही एक डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करना चाहती हैं ।

ये भी पढ़ें: CBSE की 10वीं और 12वीं बोर्ड की बची हुई परीक्षाएं होंगी या नहीं! सु…