CGBSE बोर्ड परीक्षा परिणाम: बालिकाओं ने फिर मारी बाजी, 10वीं में 76.28 फीसदी तो 12वीं में 82.02 फीसदी बालिकाएं उत्तीर्ण | CGBSE board exam results : girls again win, 76.28 percent in 10th and 82.02 percent girls in 12th.

CGBSE बोर्ड परीक्षा परिणाम: बालिकाओं ने फिर मारी बाजी, 10वीं में 76.28 फीसदी तो 12वीं में 82.02 फीसदी बालिकाएं उत्तीर्ण

CGBSE बोर्ड परीक्षा परिणाम: बालिकाओं ने फिर मारी बाजी, 10वीं में 76.28 फीसदी तो 12वीं में 82.02 फीसदी बालिकाएं उत्तीर्ण

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:25 PM IST, Published Date : June 23, 2020/8:41 am IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा के परिणाम आज जारी कर दिए गए हैं, आज सुबह 11 बजे स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने परिणाम घोषित किया। 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे इस बार भी बालिकाओं के पक्ष में गए हैं। ​स्कूल शिक्षा मंत्री ने सभी छात्र छ़ात्राओं को इसके लिए बधाई दी है।

ये भी पढ़ें: 12वीं बोर्ड के मेरिट में आने वाले 16 छात्रों की सूची जारी.. देखिए पूरी लिस्ट

इस बार के परिणाम में हाईस्कूल परीक्षा में 73.62 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे, जिनमें से बालिकाओं का प्रतिशत 76.28 और बालकों का प्रतिशत 70.53 रहा। वहीं हायर सेकेण्डरी परीक्षा में 78.59 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे। जिनमें बालिकाओं का प्रतिशत 82.02 तथा बालकों का प्रतिशत 74.70 रहा।

ये भी पढ़ें: 10वीं बोर्ड के मेरिट में आने वाले 42 छात्रों की सूची जारी.. देखिए प…

पिछले वर्ष की तुलना में हाई स्कूल के परीक्षा परिणाम में 5.42 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। वहीं हायर सेकण्डरी परीक्षा परिणाम में 0.16 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। 12वीं बोर्ड के रिजल्ट में मुंगेली जिले के टिकेश वैष्णव ने टॉप किया है तो वहीं दूसरे स्थान पर रायपुर की श्रेया अग्रवाल ने दूसरा स्थान प्राप्त​ किया है। रायगढ़ के कमलेश्वर प्रधान को 12वीं में 5वां स्थान मिला है। कमलेश्वर प्रधान को 96.00 प्रतिशत अंक मिले हैं।

ये भी पढ़ें: सीएम बघेल ने 10वीं,12वीं के सफल छात्रों को दी शुभकामनाएं, अपेक्षित …

सीएम भूपेश बघेल ने भी सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी है। सीएम ने 10वीं और 12 वीं में सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए अपेक्षित परिणाम प्राप्त नहीं करने वाले विद्यार्थियों को नई ऊर्जा एवं उत्साह के साथ तैयारी करने की समझाईश दी है। बेहतर परिणाम के लिए शिक्षकों और पालकों को भी सीएम ने बधाई दी है।