मंदसौर में फिर बिगड़े हालात, किसानों ने 10 बसों में लगाई आग

मंदसौर में फिर बिगड़े हालात, किसानों ने 10 बसों में लगाई आग

  •  
  • Publish Date - June 7, 2017 / 02:56 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

मध्यप्रदेश में बंद के दौरान किसानों फिर हंगामा किया. मंदसौर में एक बार फिर हालात बिगड़ गए. पिपल्यामंडी टोल नाका के पास फिर किसानों ने जमकर पथराव किया. किसानों ने वेयर हाउस और गाड़ियों में आग लगा दी. 

वहीं उज्जैन में बंद के दौरान चंदूखेड़ी गांव में प्रदर्शन कर रहे किसानों और पुलिस के बीच झड़प हो गई। इस दौरान TI समेत 6 पुलिसकर्मी घायल हो गए। उधर उज्जैन में बंद के दौरान कांग्रेसियों ने भी जमकर उत्पात मचाया। कांग्रेस के कार्यकर्ता सुबह से ही बंद को लेकर प्रदर्शन करने के लिए सडकों पर निकल आए हैं | कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कई जगह दुकानें खुली मिलने पर तोड़फोड़ भी मचाई. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जबरन खुली दुकानों में हंगामा किया. कई जगह ठेले और गुमटियों में भी हिंसा फैलाई. गाड़ियों की हवा निकाली गई. कांग्रेस कार्यकर्ताओं के इस रवैये को दुकानदारों ने गुंडागर्दी बताया. हालांकि पुलिस भी इस दौरान मौजूद रही लेकिन दुकानों में तोड़फोड़ करते कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को रोकने की जहमत नहीं उठाई