हिरासत में मौत के मामले में पुलिसकर्मी सहित सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

हिरासत में मौत के मामले में पुलिसकर्मी सहित सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

  •  
  • Publish Date - November 20, 2020 / 03:03 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश), 20 नवंबर (भाषा) पुलिस की हिरासत में एक जोड़े की मौत के दो साल से भी अधिक पुराने मामले में अदालत के आदेश पर एक उपनिरीक्षक, युवती के माता-पिता और चार अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

पुलिस के अनुसार, जिले के मिरानपुर थाना में एसआई युनुस खान, युवती के माता-पिता, तीन रिश्तेदारों और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

मिरानपुर थाने के प्रभारी संतोष कुमार त्यागी ने बताया कि उन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी है।

अलग-अलग धर्मों से ताल्लुक रखने वाला मुजफ्फरनगर का यह प्रेमी जोड़ा अगस्त 2018 में घर से भाग गया था। युवती के माता-पिता द्वारा अपहरण की शिकायत किए जाने पर पुलिस ने जोड़े को 15 दिन बाद इलाहाबाद से बरामद किया।

दोनों की कानपुर से मुजफ्फरनगर लाने के दौरान संदेहास्पद स्थिति में चार सितंबर को मौत हो गई।

लड़के के भाई ने मामले में गड़बड़ी की शिकायत दी। बाद में वह अदालत गया, जिसके आदेश पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

भाषा अर्पणा मनीषा

मनीषा