महाराष्ट्र में स्पा में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, तीन थाई महिलाओं समेत पांच को बचाया गया

महाराष्ट्र में स्पा में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, तीन थाई महिलाओं समेत पांच को बचाया गया

  •  
  • Publish Date - October 14, 2020 / 11:44 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

ठाणे, 14 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले के मीरा रोड इलाके में पुलिस ने एक स्पा में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया और तीन थाई नागरिकों सहित पांच महिलाओं को बचाया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

एमबीवीवी पुलिस के पीआरओ ने बताया कि एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए, मीरा-भायंदर वसई-विरार (एमबीवीवी) पुलिस ने मंगलवार शाम बेवर्ली पार्क में तनिष स्पा में छापा मारा और उसमें तीन थाई नागरिकों सहित पांच महिलाओं को पाया।

उन्होंने बताया कि महिलाओं को बचाया गया, जबकि स्पा में देह व्यापार रैकेट चलाने के आरोप में दो महिलाओं सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

मीरा रोड पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक संदीप कदम ने कहा कि भारतीय दंड संहिता और अनैतिक व्यापार रोकथाम अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भाषा कृष्ण दिलीप

दिलीप