श्रीकृष्ण जन्मस्थान परिसर विवाद में पक्षकार बनने के लिए पांच नई याचिकाएं दायर

श्रीकृष्ण जन्मस्थान परिसर विवाद में पक्षकार बनने के लिए पांच नई याचिकाएं दायर

  •  
  • Publish Date - December 10, 2020 / 02:27 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

मथुरा, 10 दिसंबर (भाषा) उत्तरप्रदेश के मथुरा जनपद में श्रीकृष्ण जन्मस्थान परिसर से शाही ईदगाह को हटाकर उक्त भूमि वापस मंदिर ट्रस्ट को सौंपे जाने के लिए जिला न्यायाधीश की अदालत में चल रहे मामले में बृहस्पतिवार को पांच अन्य लोगों ने पक्षकार बनाए जाने के लिए याचिकाएं दायर कीं। अदालत सात जनवरी को इस मामले की सुनवाई करेगी।

गौरतलब है कि पिछली सुनवाई के समय 18 नवम्बर को अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा एवं श्री माथुर चतुर्वेद परिषद ने इस मामले में वाद दाखिल करने वाली रंजना अग्निहोत्री आदि की याचिका को निरस्त करने का आग्रह किया था जबकि अखिल भारत हिन्दू महासभा ने उनका पक्ष लेते हुए शाही ईदगाह के कथित अतिक्रमण को वहां से हटाने की प्रार्थना की थी।

जिला शासकीय अधिवक्ता (आपराधिक मामले) शिवराम सिंह तरकर ने बताया, ‘‘बृहस्पतिवार को कृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मामले में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं मथुरा नगरपालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार अग्रवाल, गोवर्धन के पूर्व विधायक अजय कुमार पोइया के पुत्र ब्रजेंद्र कुमार पोइया, भाजपा नेता योगेश कुमार उपाध्याय उर्फ आवा और डॉ. केशवाचार्य (वृन्दावन) तथा एक अन्य याचिकाकर्ता अजय गोयल ने स्वयं को पक्षकार बनाए जाने के लिए अर्जी दाखिल की है।’’

उन्होंने बताया, ‘‘इससे पहले श्रीकृष्ण जन्मभूमि ट्रस्ट की ओर से वकील राधाकृष्ण खण्डेलवाल अदालत में पेश हुए और वकालतनामा प्रस्तुत किया।’’

तरकर ने बताया कि बृहस्पतिवार को जिला न्यायाधीश साधना रानी ठाकुर के अवकाश पर रहने के कारण अगली सुनवाई सात जनवरी को तय की गई है।

भाषा सं. नीरज

नीरज