Kannauj News: सरकारी नौकरी वाले पति का शर्मनाक चेहरा, पत्नी पूरी नहीं कर पाई डिमांड, तो आधी रात किया ऐसा कांड, बेटियों को भी नहीं छोड़ा

Ads

Kannauj News: सरकारी नौकरी वाले पति का शर्मनाक चेहरा, पत्नी पूरी नहीं कर पाई डिमांड, तो आधी रात किया ऐसा कांड, बेटियों को भी नहीं छोड़ा

  •  
  • Publish Date - January 21, 2026 / 06:10 PM IST,
    Updated On - January 21, 2026 / 06:14 PM IST

Kannauj News/Image Source: Generated by AI

HIGHLIGHTS
  • कन्नौज में दिल दहला देने वाला मामला
  • बेटियों के लिए बहू को घर से निकाला
  • रात भर मंदिर में बैठीं बच्चियां

कन्नौज: Kannauj News: कन्नौज में बेटियों के होने के चलते एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र डाक बंगला रोड में रहने वाली बहू को उसके पति और दादी ने घर से बाहर निकाल दिया।

सरकारी नौकरी वाले पति के कुकर्म (Kannauj daughter case)

Kannauj News: ठंड की रात में बहू की दो बेटियां अपनी मां के साथ पास के मंदिर में बैठी रहीं। जानकारी के अनुसार बेटियों की परवरिश को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था। आरोप है कि सरकारी नौकरी करने वाला पति पत्नी को घर से भगाकर दूसरी शादी करना चाहता था। घटना के दौरान बच्चियों को ठंड में रात बितानी पड़ी। उन्होंने न्याय की मांग को लेकर मंदिर के बाहर धरना भी दिया।

यह भी पढ़ें

"कन्नौज बेटी होने पर बहू घर से निकाल" देने का मामला क्या है?

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में एक बहू को उसके पति और दादी ने बेटियों के होने के कारण घर से निकाल दिया, जिसके चलते वह और उसकी बच्चियां ठंड में रात बिताने को मजबूर हुईं।

"कन्नौज बहू का मंदिर में धरना" क्यों हुआ?

बहू और उसकी बेटियों ने न्याय की मांग के लिए पास के मंदिर में ठंड में रात बिताते हुए धरना दिया क्योंकि घर से उन्हें निकाल दिया गया था।

"सरकारी नौकरी पति कुकर्म" के आरोप क्या हैं?

घटना में आरोप है कि पति, जो सरकारी नौकरी करता है, पत्नी को घर से भगाकर दूसरी शादी करना चाहता था और इसी विवाद के चलते बहू और बच्चियों को बाहर निकाल दिया गया।