चंद्रपुर (महाराष्ट्र), 25 अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री संजय देवताले का नागपुर के एक अस्पताल में इलाज के दौरान दिल का दौरा पड़ने के बाद रविवार को निधन हो गया। वह 58 वर्ष के थे।
देवताले के पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि अस्पताल में उपचार के दौरान उनके के शरीर में ऑक्सीजन का स्तर गिर गया और उन्होंने दिल का दौरा पड़ने के बाद अपराह्न करीब सवा दो बजे अंतिम सांस ली।
देवताल 2012 में तत्कालीन मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण की सरकार में पर्यावरण एवं संस्कृति मंत्री थे।
भाषा
सिम्मी माधव
माधव