पूर्व केंद्रीय मंत्री ने थामा राकांपा का दामन, कहा- भाजपा अपने लोगों के काम की सराहना नहीं करती

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने थामा राकांपा का दामन, कहा- भाजपा अपने लोगों के काम की सराहना नहीं करती

  •  
  • Publish Date - November 24, 2020 / 03:58 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:15 PM IST

मुंबई: पूर्व केंद्रीय मंत्री जयसिंह गायकवाड़ पाटिल मंगलवार को राकांपा में शामिल हो गए। कुछ दिन पहले गायकवाड़ ने भाजपा छोड़ दी थी। उन्होंने यहां राकांपा कार्यालय में पार्टी अध्यक्ष शरद पवार की मौजूदगी में पार्टी का दामन थामा। इस दौरान उप मुख्यमंत्री अजीत पवार और राकांपा के अन्य मंत्री भी मौजूद थे।

Read More: सीएम भूपेश बघेल ने नव निर्मित सिटी कोतवाली और कबीर नगर का किया लोकार्पण, सायबर संगवारी वाहनों को हरी झंडी दिखकर किया रवाना

पाटिल ने एक बयान में कहा, ‘‘भाजपा अपने लोगों के काम की सराहना नहीं करती है, इससे अच्छे कार्यकर्ता हतोत्साहित होते हैं। मैंने ऐसे दल के लिए काम नहीं करने का फैसला लिया जहां घुटन महसूस होती हो। राकांपा में शामिल होने के बाद मैं आजादी की सांस ले पा रहा हूं।’’

Read More: जल्द जारी होगी निगम मंडलों की दूसरी सूची, 28 नवंबर को प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया लेंगे कांग्रेस कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक

गायकवाड़ ने कहा कि वह राज्य विधान परिषद की औरंगाबाद संभाग से स्नातक निर्वाचन सीट के लिए चुनाव में राकांपा उम्मीदवार सतीश चव्हाण को ‘‘रिकॉर्ड तोड़’’ वोट दिलवाने के लिए काम करेंगे।

Read More: पुलिस प्रशासन की खुली पोल, थाना परिसर में किसान हुआ उठाईगिरी का शिकार, बाइक की डिक्की से 1 लाख रुपए पार