पूर्व विधायक समेत चार आरोपियों ने किया अदालत में आत्मसमर्पण

पूर्व विधायक समेत चार आरोपियों ने किया अदालत में आत्मसमर्पण

  •  
  • Publish Date - July 13, 2021 / 11:18 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

सुलतानपुर (उत्तर प्रदेश), 13 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले की इसौली सीट से बसपा के विधायक रह चुके चंद्र भद्र सिंह उर्फ सोनू तथा तीन अन्य लोगों ने गैंगेस्टर एक्ट से जुड़े एक मामले में मंगलवार को जिले की एमपी-एमएलए अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया।

पूर्व विधायक के अधिवक्ता रुद्र प्रताप सिंह ने बताया कि दारोगा सीताराम यादव ने एक दीवार गिराए जाने के मामले में पिछली 28 अप्रैल को जिले के धनपतगंज थाने में पूर्व विधायक चंद्र भद्र सिंह समेत पांच लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया था।

उन्होंने बताया कि इस मामले में पूर्व विधायक सिंह के साथ दीपक सिंह उर्फ बबलू सिंह, सूर्य प्रकाश सिंह उर्फ अंशू और विजय यादव ने एमपी-एमएलए अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया।

सिंह ने बताया कि विशेष न्यायाधीश पी. के. जयंत ने रिमांड स्वीकृत करते हुए सभी आरोपियों को 60 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।

भाषा सं सलीम रंजन

रंजन