सड़क हादसे में चार की मौत

सड़क हादसे में चार की मौत

  •  
  • Publish Date - December 18, 2020 / 04:33 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:00 PM IST

झांसी (उप्र),18 दिसंबर (भाषा) जिले के गुरसराय इलाके में एक अनियंत्रित कार की टक्कर लगने से दो मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों सहित चार की मौत हो गई।

पुलिस क्षेत्राधिकारी (गरौठा), मनीष सोनकर ने शुक्रवार को बताया कि बृहस्पतिवार देर शाम ग्राम फरीदा के पास एक अनियंत्रित कार ने दो मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों बाइक पर सवार तीन लोगों की मौत हो गई तथा दुर्घटना के बाद अनियंत्रित कार के खाई में गिर जाने से कार सवार की भी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि मृतकों में कार चालक 25 वर्षीय आदर्श और भदरवारा गरौठा निवासी 50 वर्षीय ओमप्रकाश, ढिकौली गांव के रहने वाले 55 वर्षीय नत्थू तथा 25 वर्षीय सुखलाल शामिल हैं। गंभीर रूप से घायल उनके साथी ढिल्ली नामक युवक को यहां मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए लाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा सं जफर

मानसी

मानसी