शिक्षाकर्मियों का दबाव आया काम, मई तक के वेतन के लिए साढ़े 43 करोड़ जारी

शिक्षाकर्मियों का दबाव आया काम, मई तक के वेतन के लिए साढ़े 43 करोड़ जारी

  •  
  • Publish Date - April 13, 2018 / 12:50 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ के शिक्षाकर्मियों का दबाव काम आया। राज्य सरकार ने रूके हुए वेतन के लिए साढ़े 43 करोड़ रूपए जारी कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय शिक्षा मिशन (रमसा) में मई तक का आबंटन जारी कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि शालेय शिक्षाकर्मी संघ ने वीरेन्द्र दुबे और धर्मेश शर्मा की अगुवाई में गुरूवार को अधिकारियों से मुलाकात कर वेतन संबंधी समस्या से अवगत कराया था।

इसके बाद बजट जारी किया गया।  कल ही सञ्चालक से मिलकर कराई थी स्वीकृति

 

 

प्रान्तीय प्रवक्ता जितेंद्र शर्मा ने मांग की है कि जल्द ही स्कूल शिक्षा विभाग और एसएसए के साथ रूके हुए एरियर्स भुगतान का भी आबंटन जारी किया जाए। छत्तीसगढ़ में शिक्षाकर्मियों को समय पर वेतन नहीं मिलने की शिकायत लगातार बनी हुई है। इस बार मई तक का भुगतान जारी किया गया है। 

 

web team IBC24