ग्वालियर (मप्र), 18 मार्च (भाषा) भारतीय वायु सेना के ग्वालियर स्थित महाराजपुरा एयरबेस में बुधवार को मिग-21 बाइसन हादसे में शहीद ग्रुप कैप्टन आशीष गुप्ता का बृहस्पतिवार को यहां मुरार के मुक्तिधाम में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
गुप्ता के पार्थिव शरीर को सुबह महाराजपुरा एयरबेस से सैन्य सम्मान के साथ मुरार मुक्तिधाम लाया गया। यहां पर वायुसेना के साथ मुरार सैन्य छावनी के अधिकारियों और ग्वालियर के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने पुष्पचक्र अर्पित करके उन्हें श्रृद्धांजलि दी।
परिजन से मिली जानकारी के अनुसार वायुसेना के जवानों ने ग्रुप कैप्टन को गार्ड ऑफ ऑनर दिया, इसके बाद उनके पुत्र ने चिता को मुखग्नि दी।
गुप्ता उत्तरप्रदेश के उरई जिले के निवासी थे और ग्वालियर स्थित वायुसेना की मध्य कमान के महाराजपुरा एयरबेस पर तैनात थे। बुधवार को महाराजपुरा एयरबेस में मिग-21 बाइसन के हवाई पट्टी पर दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण उनकी मौत हो गई थी। वायुसेना विमान दुर्घटना की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वारी के आदेश पहले ही दे चुकी है।
अंतिम संस्कार के बाद गुप्ता के छोटे भाई अमित गुप्ता ने मीडिया से कहा कि उनके भाई देश के लिए कुर्बान हुए हैं और पूरा देश उनको नमन कर रहा है और देश के नागरिकों से अपील है कि वे परिवार को दुख सहन करने की शक्ति देने और उनके भाई की आत्मा को शांति मिलने की प्रार्थना ईश्वर से करें।
भाषा सं रावत शोभना
शोभना