किसानों की उपज को मंडियों तक पहुंचाएंगी मालगाड़ियां

किसानों की उपज को मंडियों तक पहुंचाएंगी मालगाड़ियां

  •  
  • Publish Date - November 24, 2020 / 11:07 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:55 PM IST

मथुरा, 24 नवम्बर (भाषा) उत्तर मध्य रेलवे ने किसानों को पूरा देश ‘एक मंडी’ के रूप में उपलब्ध कराने और कहीं भी आसानी से अपनी उपज पहुंचाने के लिए विशेष मालगाड़ियां मुहैया कराने की योजना शुरू की है।

आगरा मंडल के वाणिज्य प्रबंधक एवं जनसंपर्क अधिकारी एसके श्रीवास्तव ने बताया कि मंडल में मथुरा जंक्शन से पहली मालगाड़ी बुक कराने के बाद शनिवार को रानीगंज (बिहार) भेजी गई है। उन्होंने बताया कि अब किसानों को अपनी उपज देश की किसी भी मंडी में भेजने के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है।

उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं, रेलवे फसल की ढुलाई करने में खास रियायत भी देगा और यह प्रयोग मथुरा से शुरू हो चुका है।

श्रीवास्तव ने बताया कि रेलवे अधिकारी कारोबारियों के साथ भी चर्चा करके उन्हें माल ढुलाई में तय समय सीमा और सुरक्षित सामान पहुंचाने की अपनी प्रतिबद्धता को निभा रहे हैं।

भाषा सं

देवेंद्र