हुड्डा को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजे सरकार : बसपा

हुड्डा को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजे सरकार : बसपा

  •  
  • Publish Date - May 29, 2021 / 11:51 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:42 PM IST

बलिया (उप्र) 29 मई (भाषा) बहुजन समाज पार्टी (बसपा) विधान मंडल दल के उप नेता उमाशंकर सिंह ने बसपा प्रमुख मायावती के विरुद्ध कथित आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में अभिनेता रणदीप हुड्डा के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने व उन्हें तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की है।

सिंह ने शनिवार को जिले के खनवर गांव स्थित अपने निवास पर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि बसपा प्रमुख मायावती को देश के करोड़ों लोग देवी की तरह मानते हैं।

उन्होंने कहा कि हुड्डा ने बसपा प्रमुख के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां कर करोड़ों लोगों की भावनाओं को आहत किया है।

उन्होंने मांग की है कि सरकार हुड्डा के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करे व उन्हें तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजे।

सिंह ने इसके साथ ही कहा है कि सरकार यदि ऐसा नहीं कर सकती तो वह हुड्डा को जनता को सौंप दे, जनता न्याय कर देगी।

गौरतलब है कि हुड्डा द्वारा बसपा प्रमुख मायावती को लेकर की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला सामने आने के बाद संयुक्त राष्ट्र ने जंगली जानवरों की प्रवासी प्रजातियों के संरक्षण संबंधी संधि (सीएमएस) के एंबेसडर पद से उन्हें हटा दिया है।

अभिनेता की सोशल मीडिया पर नौ वर्ष पुराने एक वीडियो के लिए आलोचना की जा रही है, जिसमें वह मायावती के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणियां करते नजर आ रहेहैं। एक मीडिया घराने द्वारा 2012 में आयोजित एक कार्यक्रम का यह 43 सेकेंड का वीडियो है, जिसे ट्विटर पर एक व्यक्ति ने साझा किया।

इस वीडियो में हुड्डा ने एक चुटकुला सुनाया जिसे जातिवादी बताया जा रहा है और वह दर्शकों के साथ हंसते भी नजर आ रहे हैं।

भाषा सं आनन्द धीरज

धीरज