यदि आप दिसंबर के आखिर या जनवरी के पहले हफ्ते में एमपी सरकारी दफ्तरों में काम के सिलसिले में जाने की सोच रहे हैं तो जरा रुकिए क्योंकि ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. क्योंकि मंत्रालय के ज्यादातर अफसर और प्रदेश के कई IAS छुट्टियों पर रहेंगे. यही नहीं कईविभाग के बाबुओं ने भी नए साल के वेलकम के लिए छुट्टियों का आवेदन दे रखा है.
ये भी पढ़ें- पीठ की हड्डी में हुक फंसाकर खींची सवा टन की कार, देखें वीडियो
ये भी पढ़ें- जल सत्याग्रह के दौरान बिगड़ी दो दिव्यांगों की तबीयत, अस्पताल में भर्ती
मध्य प्रदेश में इन दिनों भले ही बीजेपी को सरकार की योजनाओ को पूरा करने की चिंता सता रही हो, लेकिन इन योजनाओं को पूरा करने का जिम्मा जिन अधिकारियों पर हैं वो अभी वैकेशन पर मशगूल हैं. प्रदेश के मंत्रालय और सरकारी दफ्तरों में इन दिनों पूरी तरह से छुट्टी का माहौल बना है.
ये भी पढ़ें- इन्हें अपर कलेक्टर कहें या धन कुबेर, संपत्ति जान रह जाएंगे दंग
अफसरों पर अभी से नए साल का जश्र मनाने की खुमारी है. और नए साल का स्वागत करने के बाद ही सभी काम पर वापस लौटेंगे. अधिकांश विभाग प्रमुखों के अवकाश पर जाने की वजह से सरकार की हर सप्ताह मंगलवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक भी तीन जनवरी तक के लिए टाल दी गई ।ऐसे में सरकार के जरुरी काम हालांकि अधिकारियों के अवकाश पर जाने को लेकर सत्तारूढ़ बीजेपी सफाई दे रही है
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ प्रशासनिक सेवा के चार अधिकारियों का तबादला
बात अफसरों तक होती तो ठीक थी..लेकिन इस बार सूबे के मुखिया अपना नववर्ष शिरडी में मनाएंगे इसके बाद शिवराज दो दिनों के लिए केरल दौरे पर रवाना होंगे. अफसर और मुखिया के दौरों को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है.
ये भी पढ़ें-नासा के वैज्ञानिक से मिले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह, ये है वजह
सरकारी अफसरों और विभाग प्रमुखों के वापस आने के बाद सीएम शिवराज तीन जनवरी को कैबिनेट बैठक करेंगे. लेकिन इससे पहले 2 जनवरी तक न तो विभागों में कामकाज होगा और न ही कोई भी सरकारी फाइल आगे बढ़ेगी. इसलिए यदि आप इस हफ्ते किसी काम को लेकर सरकारी दफ्तरों में जाना चाहते हैं तो जानकारी लेकर ही जाए तो बेहतर होगा
सुधीर दंडोतिया IBC24, भोपाल