सरकार ने निजीकरण कर नौजवानों के रोजगार के अवसरों तक को बेच डाला:अखिलेश

सरकार ने निजीकरण कर नौजवानों के रोजगार के अवसरों तक को बेच डाला:अखिलेश

  •  
  • Publish Date - September 10, 2020 / 07:29 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

लखनऊ, 10 सितंबर (भाषा) समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुये कहा कि इस सरकार ने निजीकरण कर नौजवानों के रोजगार के अवसरों तक को बेच डाला है।

ये भी पढ़े-जयशंकर ने रूसी विदेश मंत्री लावरोव से मुलाकात की, द्विपक्षीय संबंध …

उन्होंने एक ट्वीट किया, ”समझ नहीं आता भाजपा सरकार चला रही है या देश के साधनों और संसाधनों का बाज़ार लगा रही है। इन्होंने प्रदेश-देश में टोल, मंडी, सरकारी मॉल, आईटीआई, पॉलीटेक्निक, हवाई अड्डा, रेल के साथ-साथ बीमा कंपनी और निजीकरण से युवाओं के रोज़गार के अवसरों तक को बेच डाला है।”

ये भी पढ़े-बांग्लादेश में नाव पलटने से 10 डूबे, 12 लापता

एक अन्य ट्वीट में यादव ने समाजवादी पार्टी के बुधवार रात ”नौ बजे नौ मिनट” कार्यक्रम के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किये जाने का मुद्दा उठाया ।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘शांतिपूर्ण तरीक़े से अपनी बात रखने वाले युवा समाजवादी सिपाहियों पर लाठीचार्ज करवाने वाली भाजपा के दिन लद गए हैं। बेरोज़गारों की जायज़ मांग उठाने वालों के ख़िलाफ़ ये कायराना हरकत है। ये हिंसक कार्रवाई हर क्षेत्र में नाकाम साबित हो चुकी भाजपा की हताशा का प्रतीक है।”

ये भी पढ़े- बांग्लादेश में नाव पलटने से 10 डूबे, 12 लापता

उन्होंने कुछ तस्वीरें भी साझा कीं जिसमें महिला पुलिसकर्मी पार्टी की एक महिला कार्यकर्ता को खींच रही है ।