बांग्लादेश में नाव पलटने से 10 डूबे, 12 लापता | 10 drowned, 12 missing as boat capsizes in Bangladesh

बांग्लादेश में नाव पलटने से 10 डूबे, 12 लापता

बांग्लादेश में नाव पलटने से 10 डूबे, 12 लापता

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:54 PM IST, Published Date : September 9, 2020/3:39 pm IST

ढाका। उत्तरी बांग्लादेश में एक नदी में बुधवार को रेत से भरी मछली पकड़ने की नौका से टकराने के बाद एक नाव के पलटने से पांच बच्चों सहित कम से कम 10 लोग डूब गए और 12 अन्य लापता हो गए।

पढ़ें- लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी को मिली…

बीडीन्यूज ने बताया कि नाव पर उस वक्त करीब 40-45 यात्री सवार थे, जब वह नेट्रोकोना जिले में गुमाई नदी पर एक अन्य नौका से टकरा गयी।

पढ़ें- अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी ने की परीक्षा की घोष…

हादसे में कुछ यात्री तैर कर बाहर आने में कामयाब रहे जबकि बाकी लोग प्रवाह में बह गए। बचाव अधिकारियों ने अब तक 10 लोगों के शव बरामद किए हैं, जिनमें दो से पांच साल के तीन बच्चे शामिल हैं, जबकि 12 अन्य अभी भी लापता हैं।

पढ़ें- BMC ने कंगना को गृह पृथक-वास नियमों में दी छूट, बाहरी लोगों को इस नियम के अनुसार रहना होता है

अधिकारियों ने कहा कि गोताखोरों की एक टीम नदी में लापता लोगों की तलाश कर रही है, लेकिन तेज प्रवाह से बचाव अभियान में बाधा आ रही हैं।