ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या, नाराज ग्रामीणों ने किया रास्ता जाम

ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या, नाराज ग्रामीणों ने किया रास्ता जाम

  •  
  • Publish Date - February 16, 2021 / 12:20 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:09 PM IST

जौनपुर (उत्तर प्रदेश), 16 फरवरी(भाषा) जौनपुर जिले के सरायख्वाजा क्षेत्र के मखमेलपुर गांव के प्रधान की मंगलवार को सरेराह गोली मारकर हत्या कर दी गयी।

वारदात से नाराज ग्रामीणों ने जौनपुर-शाहगंज मार्ग के कोइरीडीहा बाजार में रास्ता चक्का जाम और पुलिस की गाड़ी पर पथराव किया।

पुलिस अधीक्षक (नगर) संजय कुमार ने यहां बताया कि ग्राम प्रधान राजकुमार यादव (50) अपराह्न तीन बजे अपनी मोटरसाइकिल से जौनपुर की तरफ जा रहे थे। तभी पीछे से मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने उन्हें जबरन रोक कर ताबड़तोड़ पांच गोलियां मारीं, जिससे उनकी मौके पर मौत हो गयी।

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रधान को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

वारदात से नाराज ग्रामीणों ने ‌घटना के विरोध में जौनपुर-शाहगंज मार्ग के कोईरीडीहा बाजार में रास्ता जाम कर दिया। जाम खुलवाने पहुंची पुलिस के वाहन पर भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने पथराव किया। हालांकि इसमें किसी को भी चोट लगने की सूचना नहीं है।

बहरहाल, पुलिस ने ग्रामीणों को ग्राम प्रधान की हत्या के दोषियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन देकर जाम खुलवाया।

भाषा सं सलीम अर्पणा

अर्पणा