हापुड़ (उत्तर प्रदेश), 10 जून (भाषा) उत्तर प्रदेश की हापुड़ जिला पुलिस ने वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए गए अभियान के तहत 15 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है।
हापुड़ के अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जनपद में सभी थाना क्षेत्रों में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत सिंभावली पुलिस ने सात महीने से फरार चल रहे 15 हजार के इनामी बदमाश किशन पाल को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ सिंभावली थाने में कई मामले दर्ज हैं।
पुलिस इस संबंध में आगे की कार्रवाई कर रही है।
भाषा सं. अर्पणा
अर्पणा