प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

  •  
  • Publish Date - September 15, 2020 / 09:56 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के कई ​जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है, ये चेतावनी दक्षिण-पश्चिम मध्यप्रदेश के जिलों के लिए जारी की गई है। जहां भारी बरसात हो सकती है। इंदौर, उज्जैन, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, रतलाम, धार, बड़वानी अलीराजपुर, झाबुआ, नीमच, मंदसौर, शाजापुर, हरदा, देवास आदि जिले शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: उप्र में संविदा व्यवस्था का प्रस्ताव युवाओं के दर्द को बढ़ाने वाला: प्रियंका

इसके साथ ही मौसम विभाग ने देश के अन्य राज्यों में भी भारी बारिश की आशंका जताई है, जिनमें पूर्वोत्तर यूपी, दक्षिण-पश्चिम एमपी, विदर्भ, अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा, रायलसीमा, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु, पुदुचेरी और कराईकल पर अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है।

ये भी पढ़ें: ओडिशा मे 3645 नए मरीज सामने आए, आठ और की मौत