मुंबई, 19 सितंबर (भाषा) जानी मानी अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी को शनिवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई। वह कोरोना वायरस से संक्रमित थीं।
शिवपुरी को 12 सितंबर को होली स्प्रिट अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
अभिनेत्री ने बताया कि सेहत में सुधार आने पर चिकित्सकों ने उन्हें घर पर पृथक-वास में रहने की सलाह दी है।
शिवपुरी (59) ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘मेरी सेहत में सुधार है। चिकित्सकों ने सलाह दी है कि अब मुझे 15 दिन के लिए घर पर पृथक-वास में रहना चाहिए और उसके बाद फिर से जांच करवानी चाहिए।’’
शुक्रवार को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों का आभार प्रकट किया था।
शिवपुरी ने हाल में कॉमेडी शो ‘हप्पू की उलटन पलटन’ के लिए शूटिंग की थी। अभिनेत्री ने कहा कि उन्होंने पर्याप्त सुरक्षा उपायों का पालन किया था, फिर भी संक्रमित कैसे हो गईं, उन्हें यह नहीं पता।
भाषा
मानसी शाहिद
शाहिद