कार की टक्कर से होमगार्ड की मौत

कार की टक्कर से होमगार्ड की मौत

  •  
  • Publish Date - May 13, 2021 / 07:18 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:41 PM IST

बलिया 13 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के माधवपुर गांव में बृहस्पतिवार सुबह ड्यूटी पर जा रहे मोटरसाइकिल सवार एक होमगार्ड कर्मी को एक कार ने टक्कर मार दी जिसमें उनकी मौत हो गई।

अपर पुलिस अधीक्षक संजय यादव ने बताया कि रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के सरयां गांव के रहने वाले जयराम (48) होमगार्ड कर्मी हैं तथा वर्तमान समय में नायब तहसीलदार के साथ सम्बद्ध हैं ।

उन्होंने बताया कि जयराम बृहस्पतिवार सुबह लगभग आठ बजे घर से मोटरसाइकिल पर सवार होकर ड्यूटी करने जा रहा थे कि माधवपुर गांव में मिशन स्कूल के निकट विपरीत दिशा से आ रही एक कार ने टक्कर मार दी।

यादव ने बताया कि घटना में जयराम गम्भीर रूप से घायल हो गए और उन्हें उपचार के लिए रसड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई ।

उन्होंने बताया कि कार चालक गाजीपुर से लौट रहा था और रात भर जगे होने के कारण उसकी आंख लग गई थी जिस वजह से हादसा हो गया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जयराम के बेटे की शिकायत पर वाहन चालक के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है और पुलिस ने वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है।

पुलिस वाहन चालक की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है और पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।

भाषा सं जफर

मनीषा नोमान

नोमान