नेता-जनप्रतिनिधिओं को IMA ने दी सलाह, सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का करें पालन..आयोजनों से रहें दूर

नेता-जनप्रतिनिधिओं को IMA ने दी सलाह, सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का करें पालन..आयोजनों से रहें दूर

  •  
  • Publish Date - July 27, 2020 / 02:05 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

रायपुर। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने नेता-जनप्रतिनिधियों को सलाह दी है कि नेता-जनप्रतिनिधि भी सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन करें। IMA ने कहा कि नेता-जनप्रतिनिधि भी आयोजनों से दूर रहकर जनता के सामने उदाहरण पेश करें।

ये भी पढ़ें: लॉकडाउन में 2 दिनों के लिए खुल सकती हैं किराना दुकानें, त्योहारों के कारण हो सकता है फैसला

बता दें कि कोरोना संक्रमण रोकने IMA ने सीएम भूपेश बघेल को सुझाव वाला पत्र भी लिखा है, IMA ने बिना लक्षण वाले मरीजों को घर में ही आइसोलेट करने का सुझाव दिया है। गौरतलब है कि अभी पायलट प्रोजेक्ट में केवल डॉक्टरों को ही घर में आइसोलेट किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: निजी स्कूलों को ट्यूशन फीस लेने की मिली मंजूरी, हाईकोर्ट ने खारिज क…

कोरोना संक्रमण रोकने के लिए राज्य सरकार ने बीते 22 जुलाई से कोरोना संक्रमण वाले क्षेत्रों में लॉकडाउन कर रखा है। जिसे बढ़ाकर 6 अगस्त तक कर दिया है। ये लॉकडाउन जिलेवार संक्रमण वाले क्षेत्रों में लागू किया जाएगा। पूरे प्रदेश में एक साथ लागू नहीं होगा।

ये भी पढ़ें: घर के बाहर मोबाइल पर बात कर रही थी मालकिन, पीछे से घुसकर नकाबपोश चो…