जबलपुर। संस्कारधानी में रात छोड़िए दिन में भी आवारा कुत्तों का आतंक है। बीते एक माहे पहले कुत्ते के हमले में घायल हुई 5 साल की मासूम की इलाज के दौरान मौत हो गई है। बच्ची का इलाज नागपुर में चल रहा था।
ये भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर में ‘बड़े कदम’ का अंदेशा, स्थानीय राजनीतिक दलों ने बुलाई
जानकारी के मुताबिक जबलपुर के गढ़ा क्षेत्र निवासी एक मासूम को कुत्ते ने बुरी तरह से नोंच दिया था। चेहरे समेत शरीर के कई हिस्सों में गहरे घाव हो गए थे। बच्ची का बेहतर इलाज कराने उसके परिजन नागपुर ले गए थे। हालांकि परिजनों और डॉक्टरों के लाख प्रयास के बावजूद बच्ची को नहीं बचाया जा सका।
ये भी पढ़ें- पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने पीएम मोदी से की अपील, कहा- राज्य के विशेष दर्जे के साथ न करें
बच्ची की मौत के बाद लोगों में स्थानीय प्रशासन के खिलाफ आक्रोश है। वहीं निगम प्रशासन घटना की खबर नहीं होने की बात कही है। हालांकि निगमायुक्त ने स्ट्रीट डॉग्स के खिलाफ कार्रवाई तेज करने का भरोसा स्थानीय लोगों को दिया है।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/_vI3S2rEtKc” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>