पहली बार Bhai Dooj पर कैदी से नहीं मिल सकेंगे रिश्तेदार, जानिए यूपी सरकार ने क्यों लगाई रोक

पहली बार Bhai Dooj पर कैदी से नहीं मिल सकेंगे रिश्तेदार, जानिए यूपी सरकार ने क्यों लगाई रोक

  •  
  • Publish Date - November 12, 2020 / 07:57 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

मुजफ्फरनगर, 12 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश में जेल अधिकारियों ने कोविड-19 के मद्देनजर, भाई दूज के मौके पर कैदियों के अपने रिश्तेदारों से मिलने पर रोक लगा दी है।

भाई दूज का पर्व 16 नवंबर को मनाया जाएगा।

पढ़ें- CM के लिए मैं कहां कोई दावा कर रहा? NDA की बैठक में होगा तय- नीतीश कुमार

जिला जेलर कमलेश सिंह ने पीटीआई-भाषा को यहां बताया कि राज्य जेल अधिकारियों ने कैदियों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इनके तहत, कैदी के रिश्तेदार नवंबर 14 तक लिफाफे में पैक तोहफे भेज सकते हैं।

उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित हुए सभी कैदी अब संक्रमणमुक्त हो गए हैं, सिवाय एक कैदी के। यह कैदी कवाल में अस्थायी जेल में पृथक-वास में है।

पढ़ें- आयुर्वेद दिवस, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 2 आयुर्वेद संस्थान राष्…

अधिकारी ने बताया कि 700 से ज्यादा कैदी अब तक संक्रमित हो चुके हैं।