हापुड़,12 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले स्थित सिंभावली थाने की पुलिस ने मुठभेड़ के बाद कथित गोतस्कर असलम को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। हालांकि, उसके दो साथी फरार होने में सफल रहे।
गिरफ्तार गोतस्कर के कब्जे से 80 किलोग्राम कथित गोमांस,मोटर साइकिल,तमंचा,दो कारतूस,खोखा,गोकशी करने के औजार बरामद किये गए हैं।
थाना प्रभारी राहुल चौधरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देश पर गो तस्करों के खिलाफ अभियान चल रहा है।
उन्होंने बताया कि इसी के तहत उनके नेतृत्व में जांच चल रही थी। जांच के दौरान गांव खुडलिया मुरादपुर के जंगल में नहर किनारे एक गो तस्कर से मुठभेड़ हो गयी, जिसमें गोली लगने से गो तस्कर घायल हो गया।
चौधरी ने बताया कि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है, जबकि उसके दो साथ फरार होने में सफल रहे।
उन्होंने बताया कि पूछताछ में गो तस्कर ने अपना नाम असलम बताया है जबकि फरार गो तस्करों की पहचान सज्जू और रोहताश के तौर पर की गई है।
भाषा धीरज
धीरज